Chaibasa News : गांवों में घुस रहा हाथियों का झुंड, दहशत

झुंड झालियाबेड़ा जंगल से निकलकर बनकाठी, निउंडी, बर्धना और परुदीपशी गांवों में घुस गया

By ATUL PATHAK | December 29, 2025 12:16 AM

जैंतगढ़. चंपुआ रेंज के झालियाबेड़ा गांव के जंगल में डेरा डाले करीब 25 हाथियों का झुंड लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. बीती रात यह झुंड झालियाबेड़ा जंगल से निकलकर बनकाठी, निउंडी, बर्धना और परुदीपशी गांवों में घुस गया, जहां हाथियों ने पेड़-पौधों और खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया. रविवार की सुबह झुंड फिर से झाली जंगल की ओर लौट गया. सूत्रों के अनुसार, फॉरेस्ट विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है, लेकिन उन्हें नियंत्रित नहीं कर पाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. रविवार सुबह जब हाथियों का झुंड बिलखमार गांव से जंगल की ओर गया, तो कई ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी प्रायः रात के समय गांवों में प्रवेश करते हैं, जिसके चलते लोग रातभर जागकर उनपर नजर रखने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार, झुंड में छह दंतैल हाथी, 11 मादा और आठ बच्चे शामिल हैं.

हाथियों से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, चालक ने भागकर बचायी जान

जैंतगढ़. चंपुआ वन क्षेत्र के जलाली जंगल में रविवार की सुबह हाथियों से बचने के प्रयास में एक ट्रैक्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार, जंगल में लगभग 25 हाथियों का झुंड मौजूद था, जिनमें से कुछ हाथी अचानक झुंड को छोड़ निश्चिंतपुर की ओर बढ़ गये. इसी दौरान कमांद नाला के पास रेत ढो रहे एक ट्रैक्टर चालक का सामना अचानक एक हाथी से हो गया. हाथी को देखकर चालक घबरा गया और वाहन को मोड़ने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया कि चालक किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. हालांकि इस घटना में उसे हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है