Chaibasa News : सभी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ व सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल हो

चाईबासा. झारोटेफ का जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित

By ATUL PATHAK | August 27, 2025 11:13 PM

चाईबासा. झारखंड ऑफिसर एंड टीचर्स एंप्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) ने बुधवार को जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया. उक्त आयोजन राजकीय कन्या प्लस टू गर्ल्स उच्च विद्यालय चाईबासा में हुआ. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सपन कुमार साहू ने की. बैठक में निर्णय हुआ कि संगठन तीन प्रमुख मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखेगा. इनमें सभी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिलाना, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करना व केंद्रीय कर्मचारियों की तरह शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ दिलाना शामिल है. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर मनोज सिन्हा ने कहा कि हमें अपनी लड़ाई को मजबूती देनी है. मांगों को पूरा कराने के लिए 21 सितंबर को रांची पहुंचना है. मोरहाबादी मैदान में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन होगा. मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि संगठन हमारे लिए सर्वोपरि है. कार्यक्रम में शिल्पा गुप्ता, प्रत्युष भास्कर, मनजीत कुमार बानरा, गौरहरि महतो, पुरुषोत्तम महतो, पासिंग फिलिप्स सुंडी जन्मेजय प्रधान, रामदास समद, सुकरा, विमल कुमार साहू, जयप्रकाश महतो, सफीना बेगम, टेरेसा सुंडी, प्रमोद सिंह, विनोद कुमार ओझा, हिमांशु शेखर प्रधान, राजी हयात, पंकज प्रधान, शिव शंकर प्रधान, रामकुमार हेंब्रम, विश्वनाथ महतो, सत्यनारायण साहू, सुनील सुंडी, राखी जनक हो, अनिता बिरुली, संदी दशमति बांद्रा, कैटरीना लियांगी सहित 400 से अधिक लोग मौजूद थे.

जिला इकाई का गठन सपन साहू बने संरक्षक

मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई का गठन हुआ. सर्वसम्मति से सपन कुमार साहू संरक्षक, मनोज राउत अध्यक्ष, मनोज कुमार मिश्र, विमल कुमार साहू, सुमित कुमार हांसदा एवं सुमित्रा बारी उपाध्यक्ष, हेमनाथ मिश्रा जिला सचिव, जयप्रकाश महतो, त्रिलोचन साहू, विनोद कश्यप, जन्मेजय प्रधान व संजय देवगम जिला संयुक्त, गौरहरि महतो कोषाध्यक्ष, विनय महतो सोशल मीडिया प्रभारी, पासिंग फिलिप्स सुंडी को जिला प्रवक्ता बनाया गया. जिला कमेटी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह की निगरानी में तय हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है