Chaibasa News : 10 सितंबर तक अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी 30 ट्रेनें
झारसुगुड़ा में मेगा ब्लॉक शुरू, हावड़ा-मुंबई रूट पर सफर मुश्किल
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली 30 एक्सप्रेस ट्रेनों को एनआइ वर्क के कारण 10 सितंबर तक कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा में यार्ड रिमॉडलिंग का काम हो रहा है. 24 अगस्त से 10 सितंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर से होकर जाने व आने वाली 15 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 9 ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त की गयी है. वहीं 3 ट्रेनों को इस अवधि में दूसरे रूट से चलाया जायेगा.
अगस्त व सितंबर में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
– 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू 10 सितंबर तक– 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया 10 सितंबर तक
– 18109/18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर 24 अगस्त से 2 सितंबर व 5 से 10 सितंबर– 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 24 अगस्त से 2, 4, 8 से 10 सितंबर तक
– 68031/68032 झारसुगुड़ा-संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू 24 अगस्त से 2 सितंबर व 4 से 9 सितंबर तक– 17007 चार्लापल्ली-दरभंगा 26 अगस्त व 9 सितंबर तक
– 17008 दरभंगा-चार्लापल्ली 29 अगस्त व 12 सितंबर तक– 18523 विशाखापत्तनम-बनारस 27, 31 अगस्त, 7 व 10 सितंबर
– 18524 बनारस-विशाखापत्तनम 28 अगस्त, 1, 8 व 11 सितंबर– 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त
– 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त– 07051 चार्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त
त्योहारों में चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिये चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चार जोड़ी त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी जारी की है. त्योहार स्पेशल ट्रेनें सांतरागाछी से अजमेर, चेन्नई सेंट्रल से सांतरागाछी, पोदनूर से बरौनी व कोयम्बटूर से धनबाद के बीच चलायी जायेगी. इसका ठहराव दपू रेलवे के खड़गपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, हटिया, नुआगांव, रांची, लोहरदगा, बालेश्वर, बोकारो स्टील सिटी में होगा.
27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी टाटा-हटिया एक्सप्रेस
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 25 से 31 अगस्त तक ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण 25 से 31 अगस्त तक 68077 व 68078 मेमू पैसेंजर रद्द की गई है, जबकि 31 अगस्त को 68046 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. 27 अगस्त को 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
