Chaibasa News : शिविर में 26 उपभोक्ताओं ने बिजली संबंधी शिकायतें रखीं

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ने बुधवार को डीवीसी चाईबासा में विधिक जागरुकता शिविर लगाया.

By AKASH | September 10, 2025 10:49 PM

चाईबासा.

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ने बुधवार को डीवीसी चाईबासा में विधिक जागरुकता शिविर लगाया. यहां फोरम के चेयरमैन राजेंद्र बहादुर पान, सदस्य साकेत बिहारी व तकनीकी सदस्य आदित्य कुमार उपस्थित रहे. शिविर में 26 उपभोक्ताओं ने मीटर बिल रीडिंग नहीं करने, बिल संशोधन, मीटर एक्सचेंज आदि शिकायत की. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय चौबे ने आम उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं को प्रमुखता से रखा. श्री चौबे ने बताया कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित और तत्पर है.

फोरम ने शिकायत के लिए व्हाट्स एप नंबर जारी किया

शिविर में फोरम ने शिकायत प्रपत्र और व्हाट्सएप नंबर 9835191175 व 7541520686 साझा किया. इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी समस्याएं पंजीकृत करा सकते हैं. जानकारी दी गयी कि यदि किसी उपभोक्ता की समस्या का स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं हो पाता है, तो वे उक्त वहाट्सएप नंबरों के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिविर में चाईबासा चेंबर ने फोरम के चेयरमैन और अन्य सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. मौके पर चेंबर के उपाध्यक्ष राजीव खिरवाल, दुर्गेश खत्री, संयुक्त सचिव गोविंदा खैतान, विवेक कुमार सिन्हा, सदस्य निशान चौबे, पीयुष गोयल, गोपाल दाहिमा व उपभोक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है