Chaibasa News : दुर्गापूजा में 13 दिन शेष, शहर की सड़कें बदहाल

दुर्गा पूजा नजदीक है. चक्रधरपुर में सड़कों का बुरा हाल है. चक्रधरपुर के अधिकतर वार्डों व मुख्य मार्गों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती है.

By AKASH | September 8, 2025 11:57 PM

चक्रधरपुर.

दुर्गा पूजा नजदीक है. चक्रधरपुर में सड़कों का बुरा हाल है. चक्रधरपुर के अधिकतर वार्डों व मुख्य मार्गों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती है. जर्जर सड़कों की मरम्मति नहीं की गयी, तो श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा के दौरान भारी परेशानी होगी. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़कों में गड्ढों के साथ-साथ गिट्टी उखड़ गया है. दुर्गा पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत जरूरी है.

राजबाड़ी से दंदासाई वार्ड संख्या पांच की सड़क

चक्रधरपुर के राजबाड़ी रोड से दंदासाई वार्ड संख्या पांच की ओर से जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. दंदासाई में दो स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर मां भगवती की पूजा होती है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस सड़क का निर्माण कुछ साल पूर्व हुआ था. वर्तमान में सड़क की स्थिति काफी खराब है. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है.

पवन चौक से नागेश्वर स्कूल तक की सड़क पर जलजमाव

पवन चौक से नागेश्वर स्कूल तक सड़क का हाल बेहाल होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सड़क से गिट्टी उखड़ रही है. जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. बारिश से सड़क पर जलजमाव हो जाता है. सड़क की जर्जर अवस्था को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग की है.

भारत भवन से हनुमान चौक तक की सड़क पर पैदल चलना मुश्किल

: भारत भवन से हनुमान चौक तक की सड़क का हाल बेहाल है. इस मार्ग से लोगों को पैदल चलना मुश्किल है. सड़क पर असंख्य गड्ढे बन गये हैं. हमेशा सड़क पर जल जमाव रहता है. बारिश होने पर सड़क में पानी भर जाता है. लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. पुरानी सड़क होने के कारण अति जर्जर हो गयी है. इस मार्ग पर सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं.

भारत भवन से दंदासाई की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति खराब

: भारत भवन चौक से दंदासाई बंगलाटाड़ की ओर से जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी खराब है. इस मार्ग में बड़ी संख्या में आबादी का आना-जाना होता है. भारत भवन व गुजराती समाज में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. पूजा से पहले सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो श्रद्धालुओं को परेशानी होगी.

तंबाकू पट्टी से चांदमारी तक जाने वाली सड़क का खस्ता हाल

चक्रधरपुर के तंबाकू पट्टी से चांदमारी की ओर जाने वाली सड़क का खस्ता हाल है. चांदमारी में शौंडिक धर्मशाला व नूतन दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. लंबे समय से लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं.

चांदमारी हनुमान मंदिर से नूतन दुर्गा पूजा पंडाल तक की सड़क

चांदमारी के हनुमान मंदिर से नूतन दुर्गा पूजा पंडाल तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. सड़क की स्थिति वर्तमान समय में काफी खराब है. असंख्य गड्ढों के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बरसात के दिनों में यह सड़क तालाब बन जाती है. स्थानीय लोगों ने सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग की है, ताकि लोगों को पंडाल घूमने में परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है