Chaibasa News : चाईबासा में 11 व चक्रधरपुर नप में 12 वार्ड अनारक्षित

चाईबासा में चार वार्ड व चक्रधरपुर में पांच वार्ड आरक्षित किये गये

By ATUL PATHAK | December 23, 2025 11:52 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर चाईबासा नगर परिषद और चक्रधरपुर नगर परिषद में तैयारियां अंतिम चरण में है. इसे लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने दोनों निकायों में वार्डवार आरक्षण तय कर दिया है. इस संबंध में गजट प्रकाशित कर किया गया है. चाईबासा नगर परिषद के 21 वार्डों में 11 अनारक्षित हैं. वहीं, नौ वार्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है. चार वार्ड अनुसूचित जनजाति, एक अनुसूचित जाति व चार वार्ड अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 के लिए रखा गया है. दूसरी ओर चक्रधरपुर नगर परिषद के 23 वार्डों में 12 को अनारक्षित रखा गया है. वहीं, 11 वार्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित रका गया है. जबकि पांच वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए, दो वार्ड अनुसूचित जाति के लिए और चार वार्ड अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 के लिए तय हुआ है. इसके साथ चुनावी मैदान में प्रत्याशी अपना दम भरने की तैयारी में जुट जायेंगे. वहीं, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई लोगों को झटका भी लगा है. चाईबासा के 21 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 36,428 और चक्रधरपुर के 23 वार्डों में 45,265 है. चाईबासा में थर्ड जेंडर शून्य व चक्रधरपुर में 06 हैं. चाईबासा नगर परिषद के 21 वार्डों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग-I के 18,242 और पिछड़ा वर्ग-II की 5,262 आबादी है. इसी प्रकार चक्रधरपुर नगर परिषद में 23 वार्डों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग-I के 21013 और पिछड़ा वर्ग-II के 3219 जनसंख्या है.

चाईबासा में 38 व चक्रधरपुर में 49 बूथ आदर्श :

विदित हो कि 21 वार्डों वाले चाईबासा शहरी क्षेत्र में 38 व चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में 49 बूथ आदर्श हैं. चूूंकि यह चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा, इसलिए बैलेट बॉक्स की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. ताकि जरूरत के हिसाब से मतपेटी की मांग की जाये या फिर मतपेटियों की मरम्मत करायी जा सके.

निकायों में वार्डवार तय आरक्षण

चाईबासा नगर परिषद

वार्ड एक : अनुसूचित जनजाति (महिला)

वार्ड दो : अनुसूचित जनजाति (अन्य)

वार्ड तीन : अनुसूचित जनजाति (अन्य)

वार्ड चार : अनुसूचित जाति (अन्य)

वार्ड पांच : अनारक्षित (महिला)

वार्ड छह : अत्यंत पिछडा वर्ग-1 (महिला)

वार्ड सात : अनारक्षित (महिला)

वार्ड आठ : अत्यंत पिछडा वर्ग-1 (महिला)

वार्ड नौ : अत्यंत पिछडा वर्ग-1 (अन्य)

वार्ड 10 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 11 : अत्यंत पिछडा वर्ग-1 (अन्य)

वार्ड 12 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 13 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 14 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 15 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 16 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 17 : पिछड़ा वर्ग-टू (अन्य)

वार्ड 18 : अनुसूचित जनजाति (महिला)

वार्ड 19 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 20 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 21 : अनारक्षित (अन्य)

चक्रधरपुर नगर परिषद

वार्ड एक : अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (अन्य)

वार्ड दो : अनुसूचित जनजाति (महिला)

वार्ड तीन : अनारक्षित (महिला)

वार्ड चार : पिछडा वर्ग-टू (अन्य)

वार्ड पांच : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड छह : अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (महिला)

वार्ड सात : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड आठ : अनुसूचित जाति (अन्य)

वार्ड नौ : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 10 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 11 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 12 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 13 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 14 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 15 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 16 : अनुसूचित जाति (महिला)

वार्ड 17 : अनारक्षित (अन्य)

वार्ड 18 : अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक (अन्य)

वार्ड 19 : अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (महिला)

वार्ड 20 : अनारक्षित (महिला)

वार्ड 21 : अनुसूचित जनजाति (अन्य)

वार्ड 22 : अनुसूचित जनजाति (महिला)

वार्ड 23 :अनुसूचित जनजाति (अन्य)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है