Bokaro News : बेरमो थाना में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस

Bokaro News : दिलायी गयी तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ

By MANOJ KUMAR | June 1, 2025 1:19 AM

Bokaro News : बेरमो थाना परिसर में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि दिवस का उद्देश्य तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को तंबाकू के सेवन से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ कर अपने भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहे हैं. कहा कि हर किसी को नशा से दूर रहना चाहिए. मौके पर एसआइ अरुण कुमार दुबे, मो शाहिद, अनूप नारायण सिंह, अरुण कुमार, सचिन रौशन, ननका उरांव, एएसआई रॉकी बाबा, कालीचरण सुंडी, संजय कुमार, मनोहर मंडल, लक्ष्मण चौधरी सहित बेरमो महिला थाना की महिला पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है