Bokaro News : नो वर्क नो पे के खिलाफ कर्मियों ने किया काम ठप

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के एकेके ओसीपी में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों ने सोमवार को काम ठप कर दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 9, 2025 10:36 PM

गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के एकेके ओसीपी में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों ने सोमवार को काम ठप कर दिया. आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार ने बताया कि बिना जानकारी दिये कंपनी प्रबंधन ने लगातार पांच दिनों तक काम बंद कर नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया था. छठे दिन काम शुरू किया गया, लेकिन कर्मियों को पांच दिनों का वेतन देने से मना कर दिया गया. बाद में श्री पवार और पीओ एसके सिंह की हुई वार्ता के बाद शाम में केएसएमएल प्रबंधन से यूनियन प्रतिनिधियों से बात की. कंपनी के प्रबंधक नामित जैन ने लिखित आश्वासन देकर पांच दिनों का वेतन 10 जुलाई तक देने की बात कही. इसके बाद कामगार काम पर लौटे. आंदोलन में आरसीएमयू के शाखा सचिव जयनाथ तांती, असंगठित के शमशेर अली, राजा रवानी, शंकर यादव, प्रमोद रवानी, सरफराज, विनोद रवानी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है