Bokaro News : काम चालू करने की मांग को लेकर मजदूरों ने किया आंदोलन

Bokaro News : चंद्रपुरा स्थित ऐश पौंड के ठेका मजदूरों ने ऐश पौंड में काम चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार से चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 11:13 PM

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा स्थित ऐश पौंड के ठेका मजदूरों ने ऐश पौंड में काम चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार से चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया. इसके कारण चंद्रपुरा-दुगदा बाइपास रोड पर दर्जनों वाहन फंस गये. ऐश पौंड के वजन घर के समीप मजदूर व उसके परिजन डटे हुए हैं. यहां सड़क को बांस लगा कर बंद किया गया है. मजदूरों ने हाइवा एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे अमित कुमार सिंह ने कहा कि हाइवा एसोसिएशन ने लिखित आश्वासन दिया था कि यदि छाई ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टर मजूदरों को पैसा नहीं देंगे तो एसोसिएशन देगा. मगर अब एसोसिएशन आनाकानी कर रहा है. बिरजू महली ने कहा कि महीने भर से चल रहे आंदोलन के कारण रोजी–रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी. पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने से झरनाडीह के शंभू टुडू की मौत रविवार को हो गयी. राजाबेड़ा निवासी दुर्गाचरण सिंह तथा मिथिलेश तुरी बीमारी से जूझ रहे हैं. जब तक ऐश पौंड में काम शुरू नहीं होगा, आंदोलन चलता रहेगा. दो दिन में सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो एसोसिएशन के तंबू को उखाड़ कर फेंक दिया जायेगा. मौके पर शिबा बास्के, राम सुंदर सोरेन, अजीत टुडू, लक्ष्मण मुर्मू, सर्वजीत सिंह, सुभाष हेंब्रम, शंकर हेंब्रम, सुगिया देवी सहित राजाबेड़ा व झरनाडीह के ग्रामीण शामिल थे.

मृत मजदूर के परिवार से मिले एसडीएम

इधर, मृत शंभू टुडू के परिवार से मंगलवार की शाम को बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ मिले. बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व सीओ नरेश कुमार वर्मा को परिवार को अंत्योदय व आवास योजना का लाभ देने की बात कही. मौके पर रांगामाटी दक्षिण की मुखिया नारायण मरांडी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बता दें कि रविवार की रात शंभू की मौत बीमारी से हो गयी थी. परिजनों ने कहा कि पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है