Bokaro News : पूर्व सीएमडी के पास महिलाओं ने रखी समस्याएं

Bokaro News : बाजारटांड़ के निकट कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन सह सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह द्वारा प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 11:14 PM

कथारा, सेवा जागरूकता मंच के सौजन्य से शुक्रवार को बोडिया दक्षिण पंचायत कथारा बाजारटांड़ के निकट मुख्य अतिथि मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह कोल इंडिया पूर्व चेयरमैन सह सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह द्वारा प्ले स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि कोल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी काउंसिल के अध्यक्ष बृज किशोर पासवान,पूर्व आईएएस अधिकारी शंभू ठाकुर,झारखंड विधुत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बीएन पांडेय,कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए. कार्यक्रम उद्घाटन के पूर्व मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को मुखिया तरुलता देवी,भामसं नेता दिलीप कुमार,पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया.

सीएमडी ने दिया आश्वासन

कार्यक्रम के पाश्चात्य बाजार टांड़ के महिलाओं ने सीएमडी से मिलकर उनके समक्ष कई ज्वलंत समस्याओं का को रखा. जिसे अपने स्तर पर पहल करवाने का आश्वासन दिया.मौके पर कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार,जारंगडीह पीओ पीके सेनगुप्ता,भामसं कथारा क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास,विनय कुमार सिंह,यदुनाथ गोप,पर्यावरण सखी सुशीला देवी,के.ललिता राव,कनकलता सिन्हा,वसन्ती देवी,कांति सिंह,राजेश यादव,इस्लाम कुरैशी,कथारा उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है