Bokaro News : महिलाओं और छात्राओं ने सीआइएसफ जवानों को बांधी राखी

Bokaro News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेरमो की सदस्यों तथा डीएवी स्कूल की छात्राओं ने सीआइएसएफ जवानों को राखी बांधी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 9, 2025 11:27 PM

फुसरो,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेरमो की सदस्यों तथा डीएवी स्कूल भंडारीदह की छात्राओं ने शनिवार को फुसरो स्थित राजाबंगला सीआइएसएफ कमांडेंट कार्यालय में सीआइएसएफ सीसीएल करगली यूनिट के जवानों को राखी बांधी. प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता ने कहा कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य हमारे देश की सुरक्षा में शामिल जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करना है. छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य भी प्रस्तुत किया. महिला सम्मेलन की अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल व उनकी टीम ने अपने हाथों से तैयार की गयी राखियां जवानों को बांधी.

उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताने का प्रयास है कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. सीआइएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि आज इन बहनों ने जो अपनापन दिया है, वह हमें घर की याद दिलाता है. उन्होंने स्कूल और अखिल भारतीय मरवाड़ी महिला सम्मेलन को सीआइएसएफ स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर उप कमांडेंट गारा अभिलाष, केवीए श्रीधर, निरीक्षक चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक हरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

राखी केवल एक धागा नहीं

भंडारीदह. बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह की छात्राओं ने शुक्रवार को सीआइएसएफ जवानों को राखी बांधी. कार्यक्रम का आयोजन डीवीसी संयंत्र चंद्रपुरा इकाई के सीआइएसएफ कार्यालय में किया गया.

डिप्टी कमांडेंट मोहम्मद बहरुल इस्लाम लस्कर ने कहा कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक बंधन है जो कर्तव्यों की याद दिलाता है. इंस्पेक्टर मिस्टर गौतम राय ने कहा कि आज बच्चों ने जो अपनापन दिया है, वह हमें घर की याद दिलाता है. मौके पर प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य देश की सुरक्षा में शामिल जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करना है. सीआइएसएफ की महिला आरक्षी ने विद्यालय प्राचार्य समेत शिक्षक संजय सिंह और एमसी श्रीवास्तव को राखी बांधी. मौके पर संतोष कुमार झा व लतिका राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है