Bokaro News : विकास के लिए मिलजुल कर काम करना है : डीसी

Bokaro News : गोमिया भ्रमण के दौरान शनिवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा का स्वागत स्वांग वन बी और गोमिया मोड़ में पंचायत प्रतिनिधियों व आमलोगों द्वारा किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 11:28 PM

गोमिया, गोमिया भ्रमण के दौरान शनिवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा का स्वागत स्वांग वन बी और गोमिया मोड़ में पंचायत प्रतिनिधियों व आमलोगों द्वारा किया गया. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ व गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो भी साथ थे. डीसी ने कहा कि विकास के लिए समर्पित होकर मिलजुल कर कार्य करना है. जिला प्रशासन की टीम लोगों की बेहतरी के लिए कार्य करेगी और इसमें कोई बाधा नहीं है. मौके पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, मुखिया बलराम रजक, सपना कुमारी, रीना सिंह व बिनोद विश्वकर्मा, पंसस सैफ अली, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, विपिन कुमार, मो सुलेमान, मो असलम, फिरोज खान, मो नसीम, सोनाराम बेसरा आदि उपस्थित थे.

होसिर मवि को अपग्रेड करने का आग्रह

ललपनिया. नेताजी सुभाष चौक के निकट भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में लोगों ने डीसी का अभिनंदन किया. इफ्तेखार महमूद ने वर्ष 1919 में स्थापित होसिर मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने का आग्रह डीसी से किया. डीसी ने विद्यार्थियों की संख्या आदि की जानकारी लेने के बाद इसे अपग्रेड करने का भरोसा दिया. मौके पर अनवर रफी, खुर्शीद आलम, अशरफ अंसारी, वली वारसी, हीरालाल, रोजगार सेवक कपिल रविदास, कामरान जावेद, जमाल वारसी, फहद महमूद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है