Bokaro News : फुसरो शहर में चार दिनों से जलापूर्ति बाधित
Bokaro News : अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण खास ढोरी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फुसरो शहर में की जाने वाली जलापूर्ति चार दिनों से बाधित है.
फुसरो, अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण खास ढोरी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फुसरो शहर में की जाने वाली जलापूर्ति चार दिनों से बाधित है. लगभग 15 हजार उपभोक्ता प्रभावित हैं. शुक्रवार को सिर्फ जोन चार के वार्ड संख्या 11, 26, 27 व 28 में कुछ देर के लिए जलापूर्ति की गयी. अन्य पांच जोन के वार्डों में बुधवार से जलापूर्ति बंद है. जलापूर्ति बाधित रहने के कारण पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. सक्षम लोग पानी का जार खरीद कर काम चला ले रहे हैं. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के सुभाषनगर, जवाहरनगर, कारो आदि कॉलोनियों में भी लोग भी त्रस्त हैं. यहां लोग सीसीएल के पानी टैंकर पर आश्रित हैं.
नदी में डूब गये हैं बिजली के कई पोल
फुसरो नप प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि बिजली सुचारू रूप से नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति बाधित है. नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बिजली के कई पोल डूब गये हैं. यह भी एक कारण है. सोमवार से सुचारू रूप से जलापूर्ति होने लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
