Bokaro News : भूख हड़ताल और चक्का जाम की चेतावनी

Bokaro News : सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो ने 20 जून से एसडीओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और बेरमो कोयलांचल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 19, 2025 10:45 PM

फुसरो, सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो ने 20 जून से एसडीओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और बेरमो कोयलांचल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में उन्होंने बेरमो एसडीओ को पत्र लिखा है. इसमें कहा कि सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया प्रबंधन ने 22 जुलाई 2024 को विस्थापितों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था. लेकिन एक वर्ष बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. प्रबंधन से मांग थी कि नियमानुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत नियोजन स्थानीय व विस्थापितों को दी जाये, हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन, सुविधा दी जाये और विस्थापित परिवारों के समस्याओं को दूर किया जाये. इधर, एसडीओ ने तीनों एरिया के महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर विस्थापितों की समस्याओं को दूर करने व मांगों को वार्ता कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

चार नंबर शिफ्टिंग एरिया के लोगों को सुविधाओं के साथ बसाने की मांग

गांधीनगर, चार नंबर शिफ्टिंग एरिया के लोगों की बैठक टीना धौड़ा उत्कल नगर में वरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि यहां हमलोग लगभग पांच पीढ़ियों से रहते आ रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने यहां की कोयला खदान में पसीना बहाया है. सीसीएल प्रबंधन बोकारो कोलियरी के विस्तार को लेकर हमलोगों को वैकल्पिक व्यवस्था दिये बिना जगह खाली करने का नोटिस दे रहा है. अधिकारी और सुरक्षा कर्मी हम लोगों को हटने के लिए कहते हैं. बैठक में उपस्थित आरसीएमयू के रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार, सीटू राज्य सचिव विजय कुमार भोई, एटक नेता सुजीत कुमार घोष, सीटू के मनोज पासवान, असंगठित कांग्रेस के सुनील कुमार शर्मा आदि ने कहा कि प्रबंधन जबरन हटाने का प्रयास बंद करे, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा. जिप सदस्य टिनू सिंह तथा असंगठित इंटक के सुनील शर्मा ने भी प्रबंधन को पत्र लिख कर विरोध जताया है. सीटू एरिया कमेटी की ओर से 20 जनवरी को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर लोगों को किसी एक जगह दो कमरों का आवास व प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपये देने की मांग की गयी है. प्रबंधन इस पर सकारात्मक रुख अपनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है