Bokaro News : विहिप और बजरंग दल ने लगाया रक्तदान शिविर

Bokaro News : हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा स्वांग में रक्तदान शिविर लगाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 7, 2025 11:34 PM

ललपनिया, हुतात्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल गोमिया द्वारा मां शारदे सेवा सदन स्वांग में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर 25 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो व एसआइ मनोज कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है और सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. मौके पर विहिप के जिला के मंत्री शिशु ठाकुर, जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, विपिन कुमार, दिलीप प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, जागेश्वर विश्वकर्मा, शंकर प्रसाद वर्मा, पंकज वर्मा, सुरेंद्र कुमार समेत रेड क्रॉस सोसाइटी के टेक्नीशियन रंजन कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है