Bokaro News : गाड़ी मालिकों ने सीटीपीएस की छाई ट्रांसपोर्टिंग रोकी

Bokaro News : ओवरलोडेड छाई ढुलाई से जर्जर हो रहीं सड़कें, फैल रहा प्रदूषण

By MANOJ KUMAR | June 3, 2025 1:39 AM

Bokaro News : प्रशासनिक प्रयास के बाद भी बेरमो कोयलांचल में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं. निर्धारित भार क्षमता से अधिक छाई लदे डंपरों का परिचालन से सड़कें जर्जर हो रही है और प्रदूषण भी फैल रहा है. सोमवार की शाम को भंडारीदह स्थित रामसेतु ओ0वरब्रिज के समीप स्थानीय गाड़ी मालिकों ने डीवीसी चंद्रपुरा से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग को रोक दिया. हाइवा एसोसिएशन के गाड़ी मालिकों ने दर्जनों गाड़ियों को रोका, सभी गाड़ियों में ओवरलोड थीं. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता में प्रबंधन व प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि छाई की ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग नहीं होगी. इसके बाद भी डीवीसी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर धड़ल्ले से छाई की ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग कर रहे हैं. सचिव मुन्ना कुमार व महासचिव अंशु राय ने कहा कि पता नहीं क्यों डीवीसी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर को अब प्रशासन का कोई ख़ौफ नहीं है. सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है, यदि जल्द ही इस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो एसोसिएशन सड़क पर उतर कर अनिश्चितकालीन काम को बंद करा देगा. इस दौरान शंभु महतो, कुणाल महतो, डालो महतो, प्रदीप ठाकुर, मंटू मिश्रा, युगल साव, जाहिद अंसारी, प्रेम रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है