Bokaro News : फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना उत्क्रमित उवि कुरपनिया

Bokaro News : मकोली फुटबॉल मैदान में शनिवार को बेरमो प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 10:55 PM

गांधीनगर. मकोली फुटबॉल मैदान में शनिवार को बेरमो प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार को टाई ब्रेकर में 5-3 से हरा कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरपनिया विजेता बना. मैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थी. इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मैच में कुरपनिया ने रामविलास उच्च विद्यालय बेरमो को और संडेबाजार की टीम में राम रतन उच्च विद्यालय फुसरो को हराया. विजेता व उप विजेता टीमों को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कमरू जमा, जिला से आये ऑब्जर्वर सुभाष कुमार यादव, खेल शिक्षक अजीत कुमार सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी, मुसर्रत जहां ने शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. अंडर 12 की प्रतियोगित का विजेता भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरपनिया बना. अन्य किसी टीम के नहीं पहुंचने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया. इधर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार में विजेता टीम का शिक्षकों ने स्वागत किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोहर महरा, शिक्षिका मुसर्रत जहां, मुफीद आलम आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है