Bokaro News : रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात का शव

Bokaro News : मृतक के पॉकेट से कोई पहचान पत्र या कागजात नहीं मिला

By MANOJ KUMAR | April 20, 2025 11:51 PM

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के (राधा गांव व बोकारो रेलवे स्टेशन के बीच) किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की ओर से बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को दी गयी. श्री सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के पॉकेट से किसी तरह की कोई पहचान पत्र या कागजात नहीं मिला. मृतक के सिर व शरीर के कुछ हिस्से में चोट के निशान मिले. संभवत: मृतक किसी ट्रेन के गेट पर खड़े होने की वजह से गिर गया होगा. फिलहाल शव को बोकारो जेनरल अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है