Bokaro News : यूनियन प्रतिनिधियों ने डीवीसी चेयरमैन को सौंपा मांग पत्र

Bokaro News : बोकारो थर्मल के दौरा पर आये डीवीसी चेयरमैन को कई यूनियनों की ओर से मांग पत्र सौंपा गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 24, 2025 11:18 PM

बोकारो थर्मल, डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भाजपा नेता भरत यादव व भैरव महतो, ठेका मजदूरों से संबंधित संयुक्त मोर्चा के ब्रजकिशोर सिंह, रघुवर सिंह, सरयू ठाकुर, हरपाल सिंह आदि ने शनिवार को डीवीसी चेयरमैन को निदेशक भवन में मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से बोकारो थर्मल में नया पावर प्लांट लगाने, बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा के सप्लाई मजदूरों को त्रिपक्षीय समझौता के तहत चिकित्सा सुविधा दिलाने, बोकारो थर्मल काॅलोनी के विद्युत मेंटेनेंस में लंबे समय से कार्यरत ठेका श्रमिकों की पदोन्नति, एएमसी पद्धति से ठेका श्रमिकों को आवास आवंटन व सप्लाई मजदूरों के समान आवास का किराया काटने, मैथन में जलापूर्ति व डीवीसी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लंबे समय से कार्यरत वानिकी के श्रमिकों की पदोन्नती, बोकारो थर्मल में मृत सप्लाई मजदूर पत्ती महतो के आश्रित को समझौता के अनुसार नियोजित करने, संविदा के आधार पर नियोजित शिक्षकों के वेतन व सुविधा में बढ़ोतरी आदि मांगें शामिल हैं. साथ ही डीवीसी कामगार संघ के कौशलेंद्र तिवारी, विकास तिवारी, रुपायण मंडल आदि ने भी चेयरमैन के समक्ष कामगारों की समस्याएं रखते हुए निराकरण की मांग की. विस्थापितों ने भी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में अपनी मांगों को रखा.

नया बस्ती में योजनाओं का शिलान्यास

डीवीसी चेयरमैन ने विस्थापित गांव नया बस्ती में नदी किनारे के सीएसआर मद से बनने वाले गार्डवाल एवं सीढ़ीनुमा घाट का शिलान्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है