Bokaro News : हड़ताल को लेकर यूनियनों ने लगाया जोर

Bokaro News : नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर कई जगह यूनियनों के संयक्त मोर्चा की बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 17, 2025 12:01 AM

फुसरो, संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी एरिया की बैठक शुक्रवार को सीसीएल ढोरी कार्यालय सभागार में जवाहरलाल यादव की अध्यक्षता में हुई. 20 मई को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल अब नौ जुलाई को होगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए मोर्चा की तैयारी जारी रहेगी. केंद्र सरकार मजदूर के अधिकारों को छीनने पर आमादा है. मौके पर यूनियन नेता विकास सिंह, राजेश्वर सिंह, गोवर्धन रविदास, आर उनेश, राजू भुकिया, महारुद्रा सिंह, जयनाथ मेहता आदि मौजूद थे.

जारंगडीह में संयुक्त मोर्चा की बैठक

जारंगडीह. नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता एटक के चंद्रशेखर झा ने की. वक्ताओं ने कहा कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर एकता का परिचय देंगे. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सभी परियोजनाओं में पिट मीटिंग की जायेगी और जागरण अभियान चलाया जायेगा. बैठक में रामचंद्र ठाकुर, पीके विश्वास, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, कमलेश गुप्ता, कामोद प्रसाद, इकबाल अहमद, मथुरा सिंह यादव, खागेश्वर रजक, विजय यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है