Bokaro News : जीएम कार्यालयों पर यूनियनों का प्रदर्शन

Bokaro News : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से मंगलवार को सीसीएल ढोरी व बीएंडके जीएम कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया और नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 20, 2025 11:10 PM

फुसरो, संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से मंगलवार को सीसीएल ढोरी व बीएंडके जीएम कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया और नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. ढोरी में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एटक के जवाहरलाल यादव व एनसीओइए (सीटू) के गोवर्धन रविदास ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को लूट की छूट दे रखी है. विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है. सरकार मजदूरों को गुलाम बनाने वाला श्रम कोड ला रही है. इससे मजदूरों को प्राप्त कई अधिकार छीन जायेंगे. जेएमएस के विकास सिंह व एचएमएस के महारुद्र सिंह ने कहा कि कोयला खदानों को एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग के जरिये पूंजीपतियों को दिया जा रहा है. मौके पर एनसीओइए (सीटू) के चंद्रशेखर महतो, करमचंद बाउरी, प्रदीप महतो, सूरज, मनसुख कालिंदी, जेसीएमयू के घुनू हांसदा, जयनाथ मेहता, मंगल हांसदा, बाबूराम मांझी, सीएमयू के राजू भुखिया, जेएमएस के ओमशंकर सिंह, धीरज पांडेय, मिथुन मंडल, एचएमएस के सत्येंद्र चौहान, रवि साहनी, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.

करगली गेट से निकाला जुलूस

इधर, करगली गेट स्थित महात्मा गांधी चौक से जुलूस निकाल कर बीएंडके जीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए राकोमयू के रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार और जेसीएमयू के जयनारायण महतो ने कहा कि कोल इंडिया में आउटसोर्सिंग के माध्यम से खदानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. टीनू सिंह व विजय भोई ने कहा कि श्रम सुधार के नाम पर पूंजीपतियों के पक्ष में श्रम संहिता बना दी गयी. मौके पर जेएमएस के राहुल कुमार, संतोष कुमार, अहमद हुसैन, जेसीएमयू के पंकज महतो, विश्वनाथ रविदास, सुमित कुमार राय, किशोर कुमार, सीटू के विजय भोई, मनोज पासवान, श्याम नारायण सतनामी, जानकी साव, सुरेश कुमार, इंटक के प्रताप सिंह, अशोक अग्रवाल, जयनाथ तांती, गौतम सेन गुप्ता, सीएमयू के आभाष चंद्र गांगुली, मुरारी राम, सुभाष चक्रवर्ती, आलोक रंजन अकेला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है