Bokaro News : दो दिनों में दो युवकों पर चाकू से किया हमला
Bokaro News : चंद्रपुरा क्षेत्र में दो दिनों में दो युवकों पर चाकू से हमला करने वाले युवक की लोगों ने पिटाई कर दी.
चंद्रपुरा. शुक्रवार को तेलो पूर्वी पंचायत अंतर्गत दांदुडीह के फैजल को चाकू मार कर घायल करने वाले मोहीउद्दीन अंसारी उर्फ लालवा ने शनिवार की रात को गांव के ही एक और युवक तसलीम अंसारी पर चाकू से हमला कर दिया. वह आमटोला (तारानारी) से बाईक से दांदुडीह लौट रहा था. मोहीउद्दीन ने गांव के बाहर रेलवे पुलिया के पास उसे रोका और पैसे की मांग की. नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू का वार हाथ में लगा. तसलीम जान बचा कर भागा और गांव वालों को जानकारी दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मोहीउद्दीन को खोजना शुरू किया. काफी समय बाद वह एक झाड़ी में छिपा हुआ तो लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर चंद्रपुरा थाना की पुलिस और उसे पकड़ कर थाना ले आयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर गांव में ही घायल तसलीम ने अपना इलाज कराया. फैजल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
