Bokaro News : ढाई टन अवैध कोयला व मोटरसाइकिल जब्त

Bokaro News : सीआइएसएफ ने ढोरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर 2.350 टन अवैध कोयला और अवैध काेयला लदी एक मोटरसाइकिल को जब्त किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 21, 2025 10:43 PM

फुसरो. सीआइएसएफ ने ढोरी क्षेत्र में सोमवार को छापेमारी अभियान चला कर 2.350 टन अवैध कोयला और अवैध काेयला लदी एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. अमलो चेक पोस्ट के निकट हनुमान मंदिर के पीछे से जब्त किया गया कोयला सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द किया गया. भंडारीदह रेलवे साइडिंग से जब्त कोयला लदी मोटरसाइकिल चंद्रपुरा पुलिस को सुपुर्द किया. छापेमारी में उप कमांडेंट दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी, महिला निरीक्षक कुमारी आरती सिंह, पीके सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, वंश कुमार सोनकर, संदीप कुमार, प्रताप शंकर कुमार, महिपाल सिंह सहित क्यूआरटी टीम व जवान शामिल थे.

रेलकर्मी की बाइक चोरी

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा-तेलो रेलवे मार्ग अंतर्गत बांधडीह रेलवे फाटक में कार्यरत रेल कर्मी अमित कुमार सिंह की बाइक (जेएस 09 एबी 1461) चोरी हो गयी. श्री सिंह बाइक फाटक के पास खड़ी कर चंद्रपुरा रेलवे टेलिकॉम ॲफिस गये थे. लौटे तो बाइक नहीं मिली. इस संबंध में उन्होंने दुगदा थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है