Bokaro News : डीएवी ललपनिया को टीटीपीएस प्रबंधन ने दी बस

Bokaro News : डीएवी स्कूल ललपनिया को टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से दूसरी बस रविवार को प्रदान की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 9, 2025 10:42 PM

महुआटांड़. डीएवी स्कूल ललपनिया को टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से दूसरी बस रविवार को प्रदान की गयी. सोमवार को स्कूल परिवार ने पूजा कर बस का स्वागत किया और खुशी जतायी. मालूम हो कि पिछले वर्ष प्रबंधन ने पहली बस दी थी. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने निगम के एमडी अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद व इएसइ आशीष कुमार शर्मा के प्रति आभार जताया. कहा कि अब स्कूल में दो बस हो जाने से झुमरा व लुगू पहाड़ी के बीच दनिया, तिलैया जैसे दुर्गम क्षेत्र के बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है