Bokaro News : टीटीपीएस जीएम को बतायी डीएवी ललपनिया की सफलता

Bokaro News : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य टीटीपीएस के जीएम से मिले और सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा में स्कूल के परीक्षार्थियों के रिजल्ट से अवगत कराया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 19, 2025 10:49 PM

महुआटांड़. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा टीवीएनएल के एमडी सह टीटीपीएस के जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा से मिले और सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की परीक्षा में स्कूल के परीक्षार्थियों के रिजल्ट से अवगत कराया. कहा कि 10वीं में स्कूल की यज्ञसेनी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की सेकेंड टॉपर और जिले की टॉपर रही. 10वीं में 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. दोनों परीक्षाओं में स्कूल के सभी विद्यार्थी सफल रहे. वहीं, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित स्कूल की सोनाक्षी महतो के बनाये मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है. जीएम श्री शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस सिलसिले को बरकरार रखने का प्रयास करते रहे. उन्होंने यज्ञसेनी और सोनाक्षी को शुभकामना भी दी. कहा कि स्कूल के विकास के लिए सहयोग किया जायेगा. प्राचार्य ने स्कूल के लिए दूसरी बस मुहैया कराने और प्रार्थना सभा सहित कार्यक्रम परिसर की शेडिंग कराने की सहमति के लिए जीएम के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है