Bokaro News : ट्रॉफी फाइटर की टीम बनी विजेता

मुंगो में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रॉफी फाइटर की टीम विजेता बनी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 29, 2025 10:44 PM

नावाडीह प्रखंड के मुंगो स्थित गालोडीह मैदान में मुंगो प्रीमियर लीग सीजन- 2 की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रॉफी फाइटर की टीम विजेता बनी. सोमवार को हुए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिपाही इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन का लक्ष्य दिया. जवाबी पारी खेलने उतरे ट्रॉफी फाइटर टीम ने नौ ओवरों में 85 रन बना लिये. ट्रॉफी फाइटर के बल्लेबाज मो असलम मैन ऑफ द मैच बने. बेस्ट कैच का पुरस्कार निखिल को दिया गया. सूबे के बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, झामुमो के जिला प्रवक्ता गौरी शंकर महतो व श्यामलाल महतो ने विजेता और उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दिया. बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. मौके पर पवन मिश्रा, मो इरशाद, मो जाहिर, मो आसिफ, समाजसेवी रउफ हुसैन, अख्तर अंसारी, मो नजाम, अनिरुद्ध मिश्रा उपस्थित थे. मैच में अंपायरिंग सचिन कुमार व लाखो कुमार ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है