Bokaro News : विमान हादसे के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News : युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 15, 2025 12:10 AM

फुसरो, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें. साथ ही हादसे के कारणों की गहन जांच हो. मौके पर पूर्व पार्षद भरत वर्मा, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, संतोष भगत, गुड्डू जैन, विनय बरनवाल, कामता प्रसाद, मिथिलेश कुमार, नारायण ठक्कर, बजरंगी गुप्ता, मुकेश पंडित, धमेंद्र वर्मा, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है