Bokaro News : दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि
Bokaro News : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के पदाधिकारियों व सदस्य दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पैतृक आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
महुआटांड़, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के पदाधिकारियों व सदस्य बुधवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पैतृक आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष बबूली सोरेन, उप सचिव मिथिलेश किस्कू, गोडेत सुरेंद्र टुडू सहित अन्य ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. अध्यक्ष ने कहा कि स्व रामदास सोरेन आदिवासी समाज के विकास को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रहे थे. जनजाति भाषा को बढ़ावा देने के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव किया था. ओलचिकी लिपि से पढ़ाई शुरू करने को लेकर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. मांझी परगना पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करने को पेसा कानून लागू करने पर जोर दिया. उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर जगेसर मांझी परगना बाबा दिनेश मुर्मू, गोडेत सुखराम हांसदा, मांझी बाबा अनिल कुमार हांसदा, देश पराणिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, बिंदे सोरेन, भागीरथी सोरेन, कुशाल हांसदा आदि थे.
होसिर उच्च विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ललपनिया. उच्च विद्यालय होसिर में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सचिव सुजीत प्रसाद ने कहा कि शिक्षा मंत्री का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी सादगी व जनता से जुड़ाव को हमेशा याद किया जायेगा. प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बाद अचानक शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन होने से सभी मर्माहत हैं. मौके पर शिक्षक दानवीर राम, हसमत अंसारी, पंचमलाल यादव, संजीव प्रसाद, विनोद महतो, पिंटू कुमार, हारुण अंसारी, शिक्षिका आरती प्रसाद, सेलिना पूर्ति, निकिता कुमारी, अंकित प्रसाद, बेबी कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
