Bokaro News : दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News : जेसीएमयू कथारा शाखा कमेटी की ओर से सोमवार को वन फाइव कार्यालय परिसर में शोक सभा की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 11, 2025 11:09 PM

कथारा. जेसीएमयू कथारा शाखा कमेटी की ओर से सोमवार को वन फाइव कार्यालय परिसर में शोक सभा की गयी. यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग व शोषित मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी. उनके लंबे संघर्ष के बाद ही झारखंड अलग राज्य बना. मौके पर शाखा सचिव सुरेश कमार, मो अफाक, सरोधा मांझी, मो जकारिया, मकसूद अहमद, मो जमील, हेमरेज सोरेन, लालचंद मांझी, रूपेश देदरा, सुखदेव मांझी, रंजीत कुमार, अनिल आईंड, फूलचंद यादव, सूरज राय, मो सगीर, माणिक चंद आदि उपस्थित थे.

जारंगडीह उत्तरी में हुई श्रद्धांजलि सभा

कथारा. जारंगडीह उत्तरी पंचायत में सोमवार को झामुमो महिला मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गयी. लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मोर्चा की जिला सचिव बबीता देवी, पूजा मुर्मू, झामुमो छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार रवानी, बेरमो प्रखंड सह सचिव असमत अंसारी, सोनी देवी, फिरोज खातून (मुखिया), पंसस अरुणा कुमारी, पंचायत सहायक गंगोत्री कुमारी, रेखा देवी, फूल देवी, करिश्मा कुमारी, सोनिया परवीन, इम्तियाज अंसारी, सहयोग राम, रवींद्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है