Bokaro News : सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग

Bokaro News : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 8, 2025 12:49 AM

फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग ऑफिसर अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को जागरूक करना है. साइबर सिक्युरिटी, रिटायरमेंट राशि के उपयोग व इन्वेस्टमेंट की जानकारी दी गयी. मौके पर कालीचरण महतो, गोंडा भाई, फकीर बावड़ी, सोहराब मियां, मणिलाल लोहार, उमा पदा मुदी, भरत कुमार मंडल, मुरलीधर दिगार, सुखदेव भुइयां, दशरथ, डूमरचंद महतो, धनेश्वर महतो, निर्मल महतो, पार्वती देवी, मो अख्तर अंसारी, सुभाष पात्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है