Bokaro News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल

Bokaro News : फुसरो- जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हिंदुस्तान पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 20, 2025 10:50 PM

फुसरो, फुसरो- जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हिंदुस्तान पुल पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पहुंची और पीसीआर वैन से तीनों घायलों को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढाेरी ले गयी. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि तीनों युवक तुपकाडीह की ओर से बिना नंबर की बाइक से फुसरो की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञान वाहन ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. तीनों युवक पिछरी पंचायत के डहुआ रहने वाले हैं.

सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में पिछरी बीडीए कॉलेज के समीप बुधवार को सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक सीमेंट लेकर बोकारो से गिरिडीह की ओर जा रहा था. तीखा मोड़ होने की वजह से ट्रक सड़क के किनारे एक गोदाम का गार्डवाल तोड़ते हुए गड्ढे में चला गया. सड़क के किनारे का एक बिजली पोल भी टूट गया. ट्रक का अगला चक्का टूट कर अलग हो गया. बाद में दूसरे वाहनों से सीमेंट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है