मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता

कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगी सलाना 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:51 AM

कसमार.

कसमार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरहूलसुदी के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में सफलता प्राप्त की है. इनमें प्रवीण कुमार महतो (रैंक- 05), आशीष कुमार महतो (रैंक-09) एवं अजय कुमार महतो (रैंक-14) शामिल हैं. बताया गया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 2008 में एसएमएमएस की केंद्र स्तर पर शुरुआत की है. इसके तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को सालाना 12 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाती है. तीनों बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण कपरदार, एसएमसी अध्यक्ष बिंदु प्रसाद महतो, शिक्षक विजय दास, सुशील कुमार, आशुतोष कुमार, सहायक अध्यापक त्रिलोचन कुमार, नरेश कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, बिरेन सिंह मुंडा आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version