Bokaro News : रांची से लाखों के चोरी मामले में चंद्रपुरा और फुसरो से तीन गिरफ्तार

Bokaro News : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से चोरी लाखों के जेवरात मामले में शुक्रवार को वहां की पुलिस ने चंद्रपुरा व फुसरो से तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 16, 2025 11:57 PM

फुसरो/चंद्रपुरा, रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित प्रगति एन्क्लेव में रहनेवाली बैशाली बासू के आवास से चोरी लाखों के जेवरात मामले में शुक्रवार को वहां की पुलिस ने चंद्रपुरा व फुसरो से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. घटना 11 मई की है. चंद्रपुरा की पूनम देवी व उसका पति रोहित कुमार और ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित शुभ शृंगार ज्वेलर्स के मालिक बाटा गली निवासी अनिल कुमार वर्मा को डोरंडा थाना पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. अनिल वर्मा के पास से चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं.

11 मई को हुई थी चोरी

बताया जाता है कि 11 मई को बैशाली बासू के आवास में नौकरानी का काम करने वाली पूनम देवी ने अपने पति रोहित कुमार के साथ मिल कर चोरी की थी. दोनों ने पहले मकान मालिक को बेहोश किया था. बैशाली बासू ने डोरंडा थाना पुलिस को बताया कि वह 11 मई दिल्ली में थी. रांची से कॉल आया कि उसकी मां बेहोशी की हालत में पड़ी है. मां को चालक व मुहल्ले के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वह 12 मई को रांची लौटी. घर से मां की हीरे की अंगूठी व अन्य जेवरात गायब थे. सीसीटीवी फुटेज देखा, तो पता चला कि एक अज्ञात महिला घर में आयी और मां से बात की. वह महिला पीतल का बना शोपीस व चांदी की थाली उठाती नजर आयी. लोगों से पता चला कि वह महिला (पूनम देवी) 11 मई को घर में रसोई का काम करने आयी थी. इसके बाद वह नहीं दिखी. छानबीन करते हुए डोरंडा थाना पुलिस 14 मई को चंद्रपुरा पहुंची. चंद्रपुरा थाना पुलिस के सहयोग से उसने महिला को स्टेशन रोड स्थित गोपाल त्रिपाठी के घर से पकड़ा. पुलिस को घर से चोरी के कई सामान भी मिले. पुलिस महिला को डोरंडा लेकर चली गयी. उसे लेकर पुन: गोपाल त्रिपाठी के घर आयी, जहां वह भाड़े पर रह रही थी. पुलिस के अनुसार महिला धनबाद की रहनेवाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है