Bokaro News : पेंक में शव रख कर किया रोड जाम

Bokaro News : पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखुट्टा में भीड़ की पिटाई से पेंक निवासी अब्दुल कलाम की मौत के मामला में शनिवार को भी आंदोलन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 10:47 PM

बोकारो थर्मल, पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखुट्टा में भीड़ की पिटाई से पेंक निवासी अब्दुल कलाम की मौत के मामला में शनिवार को भी आंदोलन हुआ. शुक्रवार को थाना घेराव के बाद रात को वार्ता के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण शव ले गये. शनिवार की दोपहर परिजन व ग्रामीण शव को मिट्टी मंजिल के लिए कब्रिस्तान ले जाने लगे तो पेंक चौक के समीप शव को सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया. रोड पर टायर भी जलाया. सूचना पाकर पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो तथा कांग्रेस नेता मंजूर आलम पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि मामले में एफआइआर में मात्र तीन आरोपी को नामजद बनाया गया है. जबकि वीडियो में पिटाई करते 14 लोग दिख रहे हैं. इन सभी पर मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज की जाये. मंजूर आलम व अखिलेश महतो के समझाने पर ग्रामीण व परिजन शव को मिट्टी मंजिल के लिए ले गये. मामले पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त सभी नामजद व वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है. सभी की गिरफ्तारी यथाशीघ्र की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है