Bokaro News : गुरुदास चटर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : श्वेता सिंह

Bokaro News : चंदनकियारी क्षेत्र के माड़रा गांव में भाकपा (माले) ने श्रद्धांजलि सभा की आयोजित, शहीद पूर्व विधायक को किया याद

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 16, 2025 10:56 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी क्षेत्र के माड़रा गांव में भाकपा (माले) की ओर से बुधवार को शहीद पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी की प्रतिमास्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया. मुख्य रूप से सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह उपस्थित थे. विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि गुरुदास चटर्जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके जैसे सेवक बनने की जरूरत है. हम सब मिलकर गुरुदास चटर्जी के आदर्श पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

दबे कुचले, शोषित पीड़ित जनता की बुलंद आवाज थे गुरुदास चटर्जी

वक्ताओं ने कहा कि गुरुदास चटर्जी नेता नहीं एक विचार है. दबे कुचले, शोषित पीड़ित जनता की बुलंद आवाज थे. हमें उनसे सीख लेकर उनके लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. सभा की अध्यक्षता नंदलाल मुखर्जी व संचालन लाल मोहन रजवार ने किया.

ये थे मौजूद

सभा में भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य दिलीप तिवारी, कांग्रेस नेता व बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, साधु चरण महतो, दिलीप ओझा, दुलाल प्रमाणिक, भवेश रजवार, सुधीर गोप, निमाई गोराई, सुभाष मुखर्जी, सुनील ठाकुर, चिनिवास ठाकुर, मनी कुंभकार, अरुण कुंभकार, अघणु महतो, राम लाल महतो, समेत इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है