Bokaro News : स्कूल से लगातार हो रही चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविलास प्लस टू विद्यालय बेरमो से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. सोमवार को भी कई सामानों की चोरी हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 7, 2025 11:03 PM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविलास प्लस टू विद्यालय बेरमो से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. सोमवार को भी कई सामानों की चोरी हो गयी. पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है. प्राचार्य रामाशीष चौधरी ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि 22 मार्च, एक, दो, तीन, चार, पांच व सात अप्रैल को चोरी की घटनाएं हुई हैं. बिजली तार, पंखों समेत अन्य सामान चोर ले गये है. सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. चोरी के कारण ऑनलाइन कार्य ठप है और पंखा चोरी होने के कारण बच्चे परेशान हैं. पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है