Bokaro News : कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू, गूंजे जयकारे

Bokaro News : गोमिया की गवर्नमेंट कॉलोनी और नावाडीह के खुट्टा में कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 5, 2025 11:03 PM

गोमिया/ नावाडीह, गोमिया प्रखंड के गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित काली मंदिर परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ और मां काली व हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा खम्हरा स्थित कोनार नदी तट पहुंची. यहां कलशों में जल भरा गया और कलश यात्रा यज्ञ मंडप लौटी व कलशों को स्थापित किया गया. यज्ञ की पूर्णाहुति नौ मई को होगी. रोजाना शाम में श्रीमद जगतगुरु राजगोपालाचार्य जी महाराज एवं श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज का संगीतमय प्रवचन का कार्यक्रम होगा. कलश यात्रा में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, सर्वानंद श्रीवास्तव, संतोष नायक, रामप्रताप यादव, जीतू पांडेय, अशोक यादव, वासु यादव, राम अनुज सिंह, राजीव कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, आशीष कुमार सहित कई श्रद्धालु शामिल थे.

खुट्टा गांव में भी माहौल हुआ भक्तिमय

इधर, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पोटसो पंचायत के खुट्टा गांव में सोमवार को पांच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 251 कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ठठैयाटांड़, कुसमाटांड़ ,पोटसो होते हुए गुरुटांड़ स्थित उत्तरवाहिनी नदी घाट पहुंची. यहां आचार्य खगेश्वर पांडे ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप लौटी. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष महंत विजयानंद दास ने कहा कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम सात बजे से अयोध्या व वृंदावन के कथा वाचकों का संगीत प्रवचन कार्यक्रम होगा. कलश यात्रा में जिप सदस्य फुलमति देवी, आजसू नेत्री यशोदा देवी,पंसस पति महतो, यज्ञ कमेटी के उपाध्यक्ष धानेश्वर ठाकुर, भीम यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष दिनेश चौकीदार, सचिव भुवनेश्वर यादव, उप सचिव दीपनारायण सिंह, महासचिव जयलाल सिह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है