Bokaro News : यूनियनों ने हड़ताल काे लेकर सौंपा ज्ञापन

Bokaro News : एनसीओइए और जेसीएमयू की ओर से 20 मई को आहूत देशव्यापी हड़ताल को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 8, 2025 12:52 AM

फुसरो, सीटू से संबद्ध एनसीओइए और जेसीएमयू की ओर से 20 मई को आहूत देशव्यापी हड़ताल को लेकर सीसीएल ढोरी जीएम के नाम कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. एनसीओइए के ढोरी क्षेत्रीय सचिव गोवर्धन रविदास तथा जेसीएमयू के सचिव जयनाथ मेहता ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के सभी मजदूर साथियों ने हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने का मन बना लिया है. मौके पर एनसीओइए के कुंज बिहारी प्रसाद, मनोज पासवान, विकास कुमार, सूरज, मनसुख कालिंदी, लल्लन राम, नकुल रविदास, रंजीत कौल और जेसीएमयू से सचिव बीडी कुशवाहा, मोहरी महतो, चन्दन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है