Bokaro News : फुसराे में नासूर बनता जा रहा ट्रैफिक जाम

Bokaro News : फुसरो बाजार में प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 22, 2025 11:16 PM

फुसरो, फुसरो बाजार में प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने मुख्य रूप से बेरमो अनुमंडल की बेरमो अनुमंडल की हृदय स्थली फुसरो शहर के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या नासूर बनी जा रही है. कहा कि सड़क किनारे वाहनों के खड़ा कर दिये जाने से परेशानी हो रही है. सड़कों पर बेलगाम दौड़ते छोटे-बड़े वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और लाेगों की जान जा रही है. फुसरो बाजार एक बड़े मार्केट के रूप में भी यह जाना जाता है. इसके बावजूद यहां अभी तक पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया गया है. इसके कारण लोगों को घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. कोयले व छाई की ट्रांसपोर्ट में लगे वाहन बेलगाम चलते हैं. कई वाहन नाबालिग चलाते हैं. इन सभी मामलों को पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए और ठोस पहल करने की जरूरत है.

क्या कहना है लोगों का

युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा : फुसरो बाजार के लिए पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था बहुत जरूरी है. तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए और बड़े वाहनों की जांच जरूरी है. संतोष भगत ने कहा : सड़क किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा करने से रोकने के लिए ठोस पहल की जाये. हाइवा व ट्रकों की जांच होने से उसके तेज गति पर रोक लग सकता है. कामेश्वर प्रसाद ने कहा : वाहन पार्किंग व्यवस्थित किये जाने से लोगों को सुविधा होगी. बाइकों को बाजार में व्यवस्थित तरीके से लगवाने की भी व्यवस्था हो. प्रदीप साव ने कहा : सड़क पर वाहन खड़ा किये जाने से दुकानदारी में परेशानी होती है. लोगों को सुविधा मिलने से उन्हें बाजार आने में कोई परेशानी नहीं होगी. शंकर गोयल ने कहा : पुलिस प्रशासन और फुसरो नगर परिषद मिल कर फुसरो बाजार को बेहतर मार्केट के रूप में विकसित करे. इसमें लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. डॉ एसके गुप्ता ने कहा : आये दिन फुसरो बाजार में सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. त्योहारों के समय तो समस्या और गंभीर हो जाती है. ठोस पहल जरूरी है. अंकित गोयल ने कहा : फुसरो बाजार और पुराना बीडीओ ऑफिस में अक्सर सड़क जाम की समस्या होती है. समस्या दूर करने के लिए पुलिस, प्रशासन व नगर परिषद पहल करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है