Bokaro News : स्वांग में छह दिवसीय गणेश महोत्सव 27 से
Bokaro News : स्वांग में 27 सितंबर से शुरू होने वाले छह दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है.
ललपनिया, स्वांग में 27 सितंबर से शुरू होने वाले छह दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है. आयोजन स्वांग 1/C सामुदायिक भवन में होगा. यहां पंडाल निर्माण व लाइट लगाने का कार्य चल रहा है. बताया गया कि प्रतिदिन सुबह पूजन, आरती, पुष्पांजलि व महाभोग वितरण कार्यक्रम होंगे. अयोध्याधाम के कथा वाचक मनोज कुमार मिश्रा का संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम होगा. श्री त्रिपुरारी जी महाराज का भी प्रवचन होगा. एक सितंबर को नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.
दुगदा में करम परब का आयोजन 31 को
दुगदा. इस वर्ष भी 31अगस्त को दुगदा गेस्ट हाउस के सामने ग्राउंड में करम परब का आयोजन किया जायेगा. बुधवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रोशन कुमार महतो के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि रौशन महतो व संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा ने किया. तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व मुखिया करली देवी, झारखंड मूलवासी विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष बोढ़न यादव, सचिव ठाकुर प्रसाद महतो, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के ब्लाॅक टू एरिया सचिव धनंजय महतो, राजेश कुमार महतो, राजकिशोर तुरी, विशाल मंडल, प्रकाश केवट, सागर साव, विक्की राय, गणेश सोरेन, सीमा महतो,आरती कुमारी, देवंती महतो, भूमि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
