Bokaro News : झुमरा-तिसकोपी सड़क के धंसने का खतरा बढ़ा

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी के पास झुमरा-तिसकोपी सड़क के धंसने का खतरा बढ़ गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 18, 2025 11:24 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी के पास झुमरा-तिसकोपी सड़क के धंसने का खतरा बढ़ गया है. पहले से ही यहां सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव हो रहा है. इधर, बारिश के कारण मिट्टी और बह गयी है. जल्द मरम्मत नहीं हुई तो सड़क धंस सकती है.

चंद्रपुरा में कई जगह सड़कों पर जलजमाव

चंद्रपुरा. लगातार बारिश के कारण चंद्रपुरा शहर में कई जगहों पर सड़क में पानी जमा हो गया. आवासीय कॉलोनी में नालियां जाम रहने से परेशानी हुई. कई जगह कॉलोनीवासी नाली साफ करते देखे गये. झरनाडीह खटाल के पास सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण साइकिल, दोपहिया व चारपहिया वाहनों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है