Bokaro News : डीवीसी चेयरमैन के पास रखी विस्थापितों की समस्याएं
Bokaro News : आजसू का प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो के नेतृत्व में बुधवार को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार से मिला.
बोकारो थर्मल, आजसू का प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो के नेतृत्व में बुधवार को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार से मिला. बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा के विस्थापितों की वर्षों से लंबित मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रखा. चेयरमैन ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन हमेशा तैयार है. विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र में विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक बहुत जल्द मिलेगा. चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल में सीएसआर के तहत विकास करना प्राथमिकता में शामिल है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से दोनों जगह डीवीसी बहुत जल्द नया पावर प्लांट की आधारशिला रखने जा रही है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र यादव, कमलेश महतो, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
