Bokaro News : महिलाओं ने नृत्य नाटिका और घूमर नृत्य से मोहा मन
Bokaro News : अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन चास शाखा ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह
Bokaro News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चास शाखा का 50 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया. चास शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष संतोष केडिया के नेतृत्व में सुबह पंचायत भवन से गाजे-बजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें अग्रसेन महाराज की झांकी के साथ हाथ में तिरंगा लिये महिलाएं शामिल हुईं. गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत हुई. समारोह में मुख्य अतिथि सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय सचिव निशा, प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया एवं प्रांतीय सचिव साधना उपस्थित थीं. शाखा की सदस्य नीलम हेलीवाल और प्रतीक्षा अग्रवाल ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर चास शाखा की पूर्व अध्यक्ष गंगा भालोटिया, सुमन सिंघानिया, शाखा अध्यक्ष अंबिका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को मशाल दिया. चास शाखा अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए शाखा की 50 वर्ष की उपलब्धियां गिनायीं. कहा कि 1975 में इस संगठन की स्थापना हुई, जिसने आज 50 वर्ष पूरे किये हैं, जो ऐतिहासिक है. महिला मारवाड़ी समिति चास के सदस्य सामाजिक कार्य में हमेशा आगे रहती हैं. सचिव विनीता खंडेलवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शाखा की कोषाध्यक्ष उषा झाझरिया ने अभी तक के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
शाखा की सभी पूर्व अध्यक्ष व चास के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को किया सम्मानित :
कार्यक्रम के दौरान चास शाखा की ओर से चास नगर पालिका की प्रथम महिला अध्यक्ष गंगा भालोटिया को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही चास शाखा की सभी पूर्व अध्यक्ष व चास के सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर शाखा की प्रथम अध्यक्ष सुमन सिंघानिया ने शुरुआती दिनों के अनुभव को सभी के साथ साझा किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाखा की पूर्व अध्यक्ष इंदु अग्रवाल के नेतृत्व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. नृत्य नाटिका के माध्यम से राजस्थान के एक वर्ष के सभी त्योहारों के रूप का मंचन किया गया. महिला सदस्यों ने मनमोहक झांकी के साथ घूमर नृत्य व फूलों की होली पर नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन डॉ उषा अग्रवाल और माया अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मंजू एस केजरीवाल ने किया. राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
