Bokaro News : बचपन के दोस्तों से मिल कर भावुक हुए दारोगा

Bokaro News : कथारा में सम्मान समारोह का आयोजन

By MANOJ KUMAR | May 31, 2025 1:00 AM

Bokaro News : एसएसआरसी क्लब कथारा के सक्रिय सदस्यों ने अपने पुराने साथी व बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर पदोन्नत हुए संजय कुमार सिंह व सियोन साइमन के सम्मान में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. कथारा एक नंबर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में दोनों का स्वागत किया गया. बताया कि वर्ष 1982 से लेकर 1998 तक संजय कुमार सिंह ने कथारा एक नंबर कॉलोनी में रह कर कक्षा एक से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. वह फुटबॉल और क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. वर्ष 1999 में बिहार के औरंगाबाद में खेल कोटा से उनका चयन सिपाही के पद पर हुआ. 2016 में एएसआइ और वर्ष 2022 में सब इंस्पेक्टर बने. साइमन मेडिकल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. संजय कुमार सिंह ने कहा कि बचपन के दोस्तों से मिल कर काफी खुशी हुई. भावुक भी हूं. बच्चे मोबाइल गेम और सोशल मीडिया से दूर रह कर पढ़ाई और खेलकूद पर ध्यान दें. मौके पर मनोज कुमार महतो, जितेंद्र कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, मनोज कुमार राय, सुनील कुमार, नीरज सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, अजय सिन्हा, विकास कुमार सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है