Bokaro News : वर्षों से अधूरा है अस्पताल भवन, डीसी को भेजी जायेगी रिपोर्ट
Bokaro News : गोमिया बीडीओ ने ललपनिया में वर्षों से अधूरे पड़े 30 बेड के अस्पताल भवन का निरीक्षण किया.
महुआटांड़, बीते दिनों तिलैया में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से मिली समस्याओं और शिकायतों को लेकर बोकारो डीसी द्वारा 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगे जाने के बाद अधिकारी रेस हो गये हैं. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने सोमवार को अधिकारियों के साथ ललपनिया में वर्षों से अधूरे पड़े 30 बेड के अस्पताल भवन और ललपनिया पेयजलापूर्ति योजना के तहत कटेल नदी में बने इंटेक वेल का निरीक्षण किया. अस्पताल भवन के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि चारों ओर चहारदीवारी की हुई है. डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए क्वार्टर बन कर तैयार हैं. लेकिन अस्पताल का मुख्य भवन अधूरा पड़ा हुआ है. ग्राउंड फ्लोर की दीवार बनी है, लेकिन ढलाई नहीं हुई. यहां वर्ष 2021 से कोई काम नहीं हुआ है. इधर, बने हुए क्वार्टरों के छज्जे टूटने लगे हैं. फ्लोर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, मुखिया और पत्रकारों से भी जानकारी ली. कटेल नदी के इंटेक वेल का निरीक्षण के दौरान पाया कि पानी का लेयर पाइप से नीचे होने के कारण परेशानी हो रही है. स्थानीय मुखिया नमोती देवी ने बीडीओ से यहां एक छिलका डैम बनाने का प्रस्ताव दिया, ताकि गर्मी के दिनों में पेयजलापूर्ति को लेकर समस्या उत्पन्न न हो. बीडीओ ने कहा कि डीसी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. मौके पर बीपीओ आशीष रंजन, जेइइ अभय कुमार, बबुली सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
