Bokaro News : गोमिया के कंडेर में हाथियों का उत्पात

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के जाहरलोंग में 20-25 हाथियों ने उत्पात मचाया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 11, 2025 11:01 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के जाहरलोंग में 20-25 हाथियों ने रविवार की देर रात को भारी तबाही मचायी. आजाद अंसारी की किराना दुकान का दरवाजा तोड़ कर आटा, चीनी और अन्य सामान खा गये. आशिक अंसारी के बगान की चहारदीवारी तोड़ दी और मक्का की फसल रौंद दी. सलमान अंसारी के घर का दरवाजा तोड़ कर घुस गये. परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर हाथी पीछे हटे और लोग किसी अनहोनी से बाल-बाल बचे. इसके बाद ग्रामीण शोर मचाते हुए ढोल-ढाक बजाने लगे तो हाथी निकट के जंगल की ओर चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल हाथियों का झुंड जाहरलोंग के जंगल में डेरा जमाये हुए है, इससे क्षेत्र में दहशत है.

दो दिन पहले होन्हे में आये थे हाथी

मालूम हो कि इसी पंचायत के होन्हे गांव में शनिवार की रात को हाथियों ने उत्पात मचाया था. ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने और हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथियों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है