Bokaro News : हाथियों ने फसलें रौंदी, चावल भी खा गये
Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के होन्हे गांव में शनिवार की रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.
ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के होन्हे गांव में शनिवार की रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. प्यारेलाल महतो के खेत में लगी कद्दू की फसल रौंद दी और ड्रीप सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ. हीरामन महतो व काशीनाथ महतो की मक्का व उरद की फसल, मुरली महतो की चहारदीवारी, बलराम महतो व पांचों देवी की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. बच्चु मुंडा के घर का दरवाजा तोड़ कर पचास किलो आटा हाथी खा गये. तिरला प्लस टू उच्च विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर मध्याह्न भोजन का सामान और पोषाहार खा गये. विद्यालय की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में आठ से दस हाथी थे. वन विभाग प्रभावित किसानों को मुआवजा दे. हाथियों का झुंड निकट के जंगलों में विचरण कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
