Bokaro News : जर्जर सड़क ने छीनी करगली बाजार की रौनक
Bokaro News : प्रभात खबर की ओर से आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को करगली बाजार में किया गया.
फुसरो, प्रभात खबर की ओर से आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को करगली बाजार में किया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण करगली बाजार के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. करगली बाजार व सुभाष नगर के बीच बनी सड़क के जर्जर होने के कारण चार नंबर वार्ड और कई पंचायत क्षेत्र के लोगों को करगली बाजार सहित फुसरो बाजार आने में परेशानी हो रही है. दिन में तो इक्का-दुक्का लोग दिख भी जाते हैं. लेकिन शाम व रात को लोगों की आवाजाही नहीं होती है. इसका एक बड़ा कारण सड़क पर लाइट नहीं होना भी है. करीब 20 वर्ष पूर्व सीसीएल द्वारा इस सड़क को बनवाया गया था. इसके जर्जर होने से सुभाषनगर, जवाहरनगर, रामनगर, बेरमो सीम, अमलो बस्ती, कारो बस्ती के लगभग दस हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार सीसीएल से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन पूरी नहीं हुई. कभी कभार काम चलाऊ कंक्रीट व मोरम मिट्टी से समतल कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब डीएमएफटी फंड से सड़क की मरम्मत कराये जाने की उम्मीद है.
क्या कहते हैं लोग
राकेश सिंह ने कहा -करगली बाजार से सुभाष नगर, जवाहर नगर, राम नगर, बेरमो सीम आदि को जोड़ने वाली सड़क इतनी खराब हो गयी है कि लोग इससे होकर आने-जाने से कतराते हैं. लोग दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं. राजेश कुमार रवानी ने कहा – यह सड़क हमलोगों के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन जर्जर हो जाने के कारण दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. सीसीएल सड़क निर्माण के प्रति उदासीन है. राजीव कुमार सिंह ने कहा – जर्जर सड़क पर कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. इसलिए लोगों ने इसपर चलना लगभग बंद कर दिया है. सरकार व सीसीएल को इस सड़क के निर्माण के लिए शीघ्र पहल करनी चाहिए.
राकेश कुमार ने कहा – सुभाष नगर से करगली बाजार की दूरी लगभग तीन किमी है. लेकिन इसके जर्जर होने के कारण दूसरे रास्ते से पांच से छ्ह किमी की दूरी तय कर फुसरो बाजार जाना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
