Bokaro News : डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर
Bokaro News : बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन जोन सात की ओर से मकोली मोड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया.
फुसरो, बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन जोन सात की ओर से बुधवार को मकोली मोड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर 50 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन जोन सात के संरक्षक लोकेश्वर महतो, इजहारूल हक, सलाहकार मदन कुमार, अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा आदि ने किया. झारखंड टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन तिलक राज अजमानी व संस्थापक राजमंगल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण भी किया.
रक्तदान के फायदे बताये
वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल के लिए अच्छा है. शिविर में रक्त संग्रह कार्य केएम मेमोरियल अस्पताल चास के डॉ रमेश रजवार, टेक्नीशियन इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद, बादल तुरी, हरिश, हेमंत, अरविंद कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के टेक्निशियन रंजन कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, संजय कुमार वर्मा, युधिष्ठिर महतो, प्रियंका कुमारी, राणा रणविजय कुमार आदि ने किया. मौके पर सचिव प्रेम रवानी, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, उपाध्यक्ष मुकुंद महतो, उप सचिव बैजू मालाकार, मीडिया प्रभारी पिंटू नायक, राकेश मालाकार, उमेश केवट, मनोज गिरि, महेंद्र रविदास, मनोज कुमार, हिरा रवानी, आनंद कुमार, कैलाश रवि, मनी रवानी, विश्वजीत कुमार, रितवरण गुप्ता, धनराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
