Bokaro news : अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनी

Bokaro news : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 16, 2025 11:57 PM

फुसरो. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. भाजपा फुसरो नगर मंडल की ओर से फुसरो स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनेता के अलावा संवेदनशील कवि, दृढ़ विचारों वाले राष्ट्रभक्त और लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे प्रहरी थे. मौके पर दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, दिनेश सिंह, नवल किशोर सिंह, चंदन राम, अशोक मिश्रा, शंकर भदानी, गणेश यादव, रोहित मित्तल, संत सिंह, मूलचंद खुराना, वीरेंद्र ठाकुर, शिवपूजन चौहान आदि मौजूद थे.

जरीडीह बाजार में भी हुआ कार्यक्रम

गांधीनगर. जरीडीह बाजार में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि स्व वाजपेयी प्रखर वक्ता भी थे. उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. मौके पर भाजपा नेता डॉ प्रह्लाद बर्णवाल, सुरेन्द्र स्वार्णकार, पंसस शंभू सोनी, धनेश्वर महतो , गोपाल डालमिया, समुंदर प्रसाद,रोविन कसेरा, प्रदीप साव, विनोद साव, राकेश वर्मा, अरशद आरफीन, संजय वोरा, उदय प्रजापति, राजेश प्रजापति, श्रवण पंडित, कर्मा रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है